नई दिल्ली। ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने आज राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लग्जरी कार सेवा शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत 200 रुपये के न्यूनतम किराये पर जगुआर, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कारों से यात्रा की जा सकती है।
ओला ने यहाँ जारी बयान में कहा कि अभी तक यह सेवा सिर्फ मुंबई में उपलब्ध थी। अब‘ओला लक्स’दिल्ली-एनसीआर के चुभनदा क्षेत्रों में भी उपलब्ध है। इसके तहत जगुआर, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटा कैमरी और फॉर्चुनर जैसी लग्जरी कारों के साथ ही लग्जरी एसयूवी की बुकिंग की भी जा सकती है। इसके लिए न्यूनतम किराया 200 रुपये है और 19 रुपये प्रति किलोमीटर के साथ ही दो रुपये प्रति मिनट राइड टाइम शुल्क भी लगेगा।
कंपनी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बड़े-बड़े उद्योगपति, नौकारशाह और युवा पेशेवर रहते हैं और उनको लक्षित कर यह सेवा शुरू की गई है। -एजेंसी