Petrol-Diesel Price: जयपुर में आज एक लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

Hanuman | Thursday, 16 Oct 2025 09:31:17 AM
Petrol-Diesel Price: This is how much you will have to spend for one liter of petrol-diesel in Jaipur today.

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर आमजन को राहत नहीं दी है। कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में आज भी पेट्रोल की कीमत 104.72 और डीजल की कीमत 90.21 रुपए प्रति लीटर है।

राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.62 रुपए और डीजल की औसत कीमत 91.02 रुपए प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।

वहीं देश के बड़े शहरों में भी कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21, डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा।

देश के अन्य बड़े शहरों में ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें

अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02 प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80

पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57

पेट्रोल-डीजल की कीमतों बदलाव होने का देशवासियों को है इंतजार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब बदलाव होगा। इसका देशवासियों का इंतजार है। लम्बे समय से कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों पर तय होती है। रोजाना सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियों की ओर से कीमतों को अपडेट किया जाता है।

PC: energy.economictimes.indiatimes
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.