- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत हर साल नौ हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए दिए जा रहे हैं। तीन हजार रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही है। बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करना होगा। 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करना है। अब राज्य का चयन करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
फिर गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर ओटीपी डालना होगा। इसके बाद पूछी गई जानकाररी फॉर्म में भर कर जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर दें। इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें। इस प्रकार किसान योजना में आपक आवेदन हो जाएगा।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें