इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना आधा खत्म हो चुका है और दिसंबर महीने की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में आपकों भी अगर दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े हुए काम है तो आपकों बिना देर किए पूरे कर लेने चाहिए। क्यों कि दिसंबर में बैंक की लगभग 13 छुट्टिया आएंगी।
इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल है। हालांकि इन छुट्टियों को लेकर आईबीआई गाईडलाइन जारी करता है। हालांकि बैंकों के काम ऑनलाइन जारी रहेंगे। इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई से होने वाले काम आसानी से निपटाए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार बैंकों में कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जो सब बैंकों के मान्य होती है। और आरबीआई खुद इन छुट्टियों को लेकर गाईड लाइन जारी करता है। लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती ये छुट्टियां राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर लागू होती है। राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 तारीख को एक साथ बैंक बंद रहेंगे।