Utility News: इस महीने में बदल गई है कई चीजें, जो आपके लिए रोज आती है काम, पैसें भी होंगे ज्यादा खर्च

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2023 12:05:34 PM
Utility News: Many things have changed in this month, which comes in handy for you everyday, money will also be spent more.

इंटरनेट डेस्क। मार्च महीने की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही कई बदलाव भी देखने को मिले है। मार्च की पहली तारीख को ही सरकार ने गैस सिलेंड के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा भी आपकों आज हम बताएंगे की और किन किन चीजों में बदलाव हुआ है। 

दूध की कीमते बढ़ गई है
जानकारी के अनुसार देश के राज्यों और शहरों में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। 1 मार्च से ही दूध के लिए अब आपकों अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

बैंकों में नहीं होगा 12 दिन काम
आपकों बता दें की इस मार्च के महीन में बैंक में कई छुटट्यि आने वाली है जिसके कारण आपकों भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार पूरे महीने में बैंक की 12 छुट्टी आएगी। 

बदला टाइम
इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में भी बदलाव कर दिया है। ऐसे में आप अब कही जाने की सोच रहे है तो आपकों पहले समय सारिणी देखनी होगी।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.