Utility News: सीनियर सीटिजन को इस स्कीम में मिल रहा जमकर ब्याज

Samachar Jagat | Saturday, 26 Nov 2022 09:42:18 AM
Utility News: Senior citizens are getting huge interest in this scheme

इंटरनेट डेस्क। आरबीआई की बढ़ती ब्याज दरों के बीच भी कई बैंक अपने कस्टमर्स को एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहे है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकी उनके कस्टमर्स उनसे छूटे नहीं। हालांकि कई बैंक ऐसी स्कीमस खाली सीनियर सीटिजन के लिए भी लेके आते है।

ऐसा ही किया है बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने एक स्पेशल स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है। इस स्पेशल स्कीम में सीनियर सिटिजंस को 7.95 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है, लेकिन उन्हें अपनी एफडी पर ब्याज लेने के लिए 44 महीनों तक रखनी होगी। 

वहीं गैर वरिष्ठ नागरिकों को 44 महीनों के लिए 7.70 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। आम नागरिकों के लिए 12 से 23 महीने की कम्यूलेटिव एफडी में 6.80 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में आप भी अगर एफडी का प्लान कर रहे है तो बजाज फाइनेंस लिमिटेड में निवेश कर सकते है। 
 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.