- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है। प्रदेश में एक बार फिर से शुक्रवार को पांच सौ से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे भी अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को लम्बे समय बार एक भी कोरोना मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई है। यानी 15 मई के बाद पहली बार राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में अब तक 2727 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को 471 नए रोगी मिलने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,12,091 हो गई है।
हालांकि इनमें 3,01,962 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं। राजस्थान में अब केवल 7402 लोगों का ही इलाज चल रहा है। राहत की बात ये भी है कि गत दिवस 12 जिलों में एक साथ 100 से कम एक्टिव मामले सामने आए हैं।