- SHARE
-
जयपुर। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी योजना में रजिस्टर्ड होने के बावजूद भी निजी अस्पताल वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं देने की बात स्वीकार करने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जब राइट टू हैल्थ बिल लेकर आई थी, तब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा जी ने जो कहा था वो आज सबको सुनना चाहिए।
अगर भाजपा सरकार, राज्य में कांग्रेस द्वारा बनाएं गए राइट टू हैल्थ यानि स्वास्थ्य के अधिकार कानून एवं चिरंजीवी में 25 लाख तक नि: शुल्क इलाज़ का सख्ती से क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग करती, तो आज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल की ये जुर्रत नहीं होती कि वो किसी का शव न दें।
राज्य में दम तोड़ चुकी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत ये कि सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल स्वीकार कर रहे हैं कि राजस्थान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज नहीं हो रहा है।
भाजपा ने 2 साल में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति करके रख दी है। जहां गरीब का इलाज होना चाहिए था, वहां लूट और लापरवाही का राज चल रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ बंद हो गया है, बिल चुकाए बिना शव तक नहीं सौंपे जाते और प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी चल रही है। भाजपा सरकार में हालात इतने बदहाल है कि यहां आयुष्मान भारत नहीं, "अव्यवस्थामान" स्वास्थ्य योजना चल रही है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें