अब इन देशों की जंग में कूद पड़े हैं अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump, कर दिया है ये दावा

Hanuman | Monday, 27 Oct 2025 01:15:37 PM
Now US President Donald Trump has jumped into the war between these countries, has made this claim

इंटरनेट डेस्क। कई युद्धों को समाप्त करवाने का दावा कर चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एक औेर जंग में कूद पड़े हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को बहुत जल्द सुलझा लेने का दावा किया है।

मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की शान में कसीदे भी पढ़ते हुए उन्हें ‘महान व्यक्ति’तक करार दे दिया है।

खबरों के  अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने अब बोल दिया कि मैं उन दोनों (शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर) को जानता हूं। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों ही बहुत महान लोग हैं और मुझे पता है कि हम इसे जल्द ही पूरा कर लेंगे। यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि मैं युद्ध सुलझाने में अच्छा हूं, मैं शांति स्थापित करने में भी अच्छा हूं। आपको बता दें कि ट्रंप इससे पहले भारत-पाक सहित कई युद्धों का समाप्त करनाने का दावा कर चुके हैं।

PC:  npr
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.