इलेक्टोरल बॉन्ड से जमा पैसे का भाजपा कर रही है चुनाव में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल: Gehlot

Hanuman | Monday, 27 Oct 2025 02:30:50 PM
BJP using electoral bond money against opposition parties in elections: Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने देश के शीर्ष न्यायालय से असंवैधानिक तरीके से अर्जित चंदे को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का आदेश देने की मांग की है।

कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि यह कितनी बड़ी विंडबना है कि एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया परन्तु इस असंवैधानिक इलेक्टोरल बॉन्ड से आया धन आज भी राजनीतिक पार्टियों के पास है।

इलेक्टोरल बॉन्ड द्वारा भाजपा ने सबसे ज्यादा 6566 करोड़ रुपए का इकट्ठा किया जिसका इस्तेमाल वो चुनाव में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट को इस असंवैधानिक तरीके से अर्जित चंदे को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का आदेश देना चाहिए था जिससे यह देशहित में काम आ पाता।
 

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.