- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। ये सीएम भजनलाल की पीएम मोदी से गत तीन माह में तीसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेताओं की 29 जुलाई और 2 अगस्त को दिल्ली दौरे पर मुलाकात हो चुकी है। सीएम भजनलाल और पीएम मोदी के बीच हुई इस मुलाकात के बाद प्रदेश में एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू चुका है।
लोगों द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार से भी इसे जोड़ा जा रहा है। इस मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जी का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में #आपणो_अग्रणी_राजस्थान के विजन को साकार करते हुए हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें