- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार की ओर गुरुवार को संसद में पेश किए आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि संसद में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 नए भारत की विकास यात्रा का एक सशक्त प्रमाण है, जो यह दर्शाता है कि 140 करोड़ भारतीयों के अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प से देश आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस संबंध में आगे कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के दौर में भी हमारी नियंत्रित मुद्रास्फीति और सुदृढ़ व्यापक आर्थिक आधार इस बात की पुष्टि करते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। बेहतर बैलेंस शीट और निजी निवेश में उछाल के साथ भारत विनिर्माण और नवाचार के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प अब एक वास्तविकता बनता जा रहा है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें