Ajit Pawar की शोक सभा में जा रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, तीन की मौके पर ही हो गई मौत

Hanuman | Saturday, 31 Jan 2026 03:50:38 PM
Five friends on their way to Ajit Pawar's condolence meeting were involved in an accident; three of them died on the spot.

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में जालोर के युवक सहित 3 लोग एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। यहां पर लोणद-अंदोरि निर्माणाधीन फोन लेन हाईवे के पास गड्ढे में एक कार गिरने से इसमें सवार जालोर के युवक सहित तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। खबरों के अनुसार,ये गड्ढा अंडरग्राउंड पाइपलाइन कार्य के लिए खोदा गया था।

हादसे का शिकार हुए तीनों लोगों ने मौके पर भी दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज हाईसेंटर अस्पताल में जारी है। खबरों के अनुसार, कार में सवार सभी 5 दोस्त महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।

इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में राजस्थान के जालोर जिले के भवरानी निवासी जीवनसिंह मंडलावत की मौत हो गई। जीवनसिंह पुणे में इंजीनियर था। कार में सवार अन्य 4 लोग महाराष्ट्र निवासी ही बताए जा रहे हैं।

PC:  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.