- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से रविवार को लोकसभा में पेश होने वाले आम बजट 2026 से कई वर्गों को सौगातें मिलने की उम्मीद है। इस बजट में केन्द्र सरकार की ओर से इनकम टैक्स को लेकर भी आमजन को राहत दी जा सकती है। इसके तहत 13 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री की जा सकती है।
खबरों के अनुसार, आगामी बजट में इनकम टैक्स की नई रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। इससे सैलरीड लोगों की 13 लाख रुपए की आय टैक्स फ्री हो जाएगी। अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से 12.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री की हुई है।
उद्योग संगठन कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई की ओर से इस संबंध में सरकार को सुझाव दिया जा चुका है। ऐसा होने पर सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास के लोगों को होगा। उनकी महीने में कुछ हजार रुपए की बचत हो सकेगी।
PC: hindi.etnownews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें