- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को लोकसभा में पेश होने वाले आम बजट 2026 में पीएम सूर्य घर योजना के तहत दो किलोवाटके सोलर पैनल पर 80 हजार रुपए की सब्सिडी कर सकती है।
निर्मला सीतारमण इस बजट में 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी को 30 हजार प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 40 हजार करने का ऐलान किया जा सकता है। अभी दो किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 30 हजार प्रति किलोवाट के हिसाब से कुल 60 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
अगर केन्द्र सरकार की ओर से सब्सिडी 10 हजार रुपए प्रति किलोवाट बढ़ाई गई तो दो किलोवाट के सोलर सिस्टम पर कुल 80 हजार रुपए सब्सिडी आमजन को मिल सकेगी। यानी ऐसा होने पर लोगों की 20 हजार रुपए की बचत होगी। आपको बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार का इस मार्च तक 40 लाख और 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर ग्रिड से जोड़ने का लक्ष्य है।
PC: thevoxsolar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें