- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चीन के साथ व्यापार करने को लेकर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक और देश को चेतावनी दे डाली है। ट्रंप ने कनाडा के बाद अब ब्रिटेन को बड़ी चेतावनी दी है। खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि ब्रिटेन को चीन के साथ व्यापार करना उनके लिए बहुत खतरनाक होगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान दिया है। कीर स्टार्मर दोनों देशों के बीच संबंधों को रीसेट करने का प्रयास कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर बनी डॉक्यूमेंट्री मेलानिया की प्रीमियर के दौरान पत्रकारों से बात करने हुए ये बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि खैर, उनके (ब्रिटेन) लिए ऐसा करना बहुत खतरनाक है। वहीं इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने आगे बोल दिया है कनाडा के लिए भी चीन के साथ व्यापार करना और भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि कनाडा अच्छा नहीं कर रहा है, वे बहुत खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
चीन और ब्रिटेन के बीच हुई इन मुद्दों पर चर्चा
आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की चीन यात्रा के दौरान आई है, जो साल 2018 के बाद किसी ब्रिटिश पीएम की पहली चीन यात्रा है। ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तीन घंटे की बैठक कर व्यापार, निवेश, तकनीक और सुरक्षा पर चर्चा की। इस बैठक में चीन और ब्रिटेन ने लंबे समय तक स्थायी रणनीतिक साझेदारी बनाने पर सहमति जताई।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें