- SHARE
-
इस्लामाबाद। भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की दहशत अभी तक पाकिस्तान के दिल से खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय सेना की ओर से पिछले साल मई में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया था। पाकिस्तान को अब भी भारत से ऑपरेशन सिंदूर जैसे हमले का डर सता रहा है।
इसे देखते हुए पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिससे आगामी समय में इस तरह के भारतीय सेना के घातक हमलों से बचाव कर सके। पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। खबरों के अनुसार मुनीर ने कहा कि पाक सेना कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तन से गुजर रही है।
इसमें भौतिक के स्थान पर टेक्निकल ट्रेनिंग पर अधिक फोकस किया जा रहा है। असीम मुनीर ने भारत का नाम नहीं लेते हुए साफ संकेत दिया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर जैसे खतरों का दोबारा सामना करने के लिए सेना को तैयार रहना होगा।
PC: bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें