शहीद दिवस पर Rahul Gandhi ने कहा- महात्मा गांधी एक सोच हैं, कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 04:14:36 PM
 Rahul Gandhi sai on Martyrs' Day,

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी ने शहीदी दिवस पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से आज कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं।

 वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी एक नफरत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की। मगर राष्ट्रपिता ने हमें आजादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है और हिंसा व भय से बड़े अहिंसा और साहस। यह सोच मिट नहीं सकती, क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। बापू को उनके शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को महात्मा गांधी को नमन किया है। उन्होंने कहा कि जिस नफरत ने हमें बापू से जुदा किया, उसका तोड़ भी बापू की ही राह है। सत्य का उजाला, अहिंसा की ताक़त, और प्रेम की करुणा। बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन।

बापू ने सत्य के लिए निडर होकर संघर्ष करना सिखाया

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि बापू ने सभी को प्रेम, करुणा, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए निडर होकर संघर्ष करना सिखाया। राष्ट्रपिता, सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने और देश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लें।गांधी जी अमर रहें।

PC: thenewsminute
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.