Union budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में सीनियर सिटीजन को दे सकती हैं ये बड़ा तोहफा

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 04:50:48 PM
Union Budget 2026: Finance Minister Nirmala Sitharaman may give this big gift to senior citizens in the budget

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर से लोकसभा में आम बजट पेश करने वाली है। वह एक फरवरी को आम बजट 2026 पेश करेंगी। बजट में कई वर्गों को सौगातें मिलने की उम्मीद है। इस बजट में निर्मला सीतारमण सीनियर सिटीजन के लिए ट्रेन टिकट को लेकर बड़ा  ऐलान कर सकती है।

खबरों के अनुसार, भारतीय रेलवे की ओर से लंबे समय से चली आ रही सीनियर सिटीजन रियायत को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस रियायत को केन्द्र सरकार की ओर से मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। अगर बजट में केन्द्र सरकार की ओर से इस रियायत को फिर से बहाल किए जाने का ऐलान होता हे तो रेल यात्रा के लिए 3000 हजार रुपए वाला टिकट सीनियर सिटीजनों को केवल 1500 रुपए में मिल सकेगा।

खबरों के अनुसार, वित्त मंत्रालय और रेल मंत्रालय के बीच इस संबंध में बातचीत हुई है। मंजूरी मिलने पर 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के पुरुष और 58 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाएं को फिर से रियायती किराए पर ट्रेन की से यात्रा करने का मौका मिलेगा।  ट्रेन टिकट पर पहले क्रमश: 40 और 50 फीसदी की छूट दी जाती थी।

PC:  outlookbusiness
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.