- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से रविवार को लोकसभा में आम बजट 2026 पेश शकिया जाएगा। बजट में निर्मला सीमारणम आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। केन्द्र सरकार इस योजना का दायरा बढ़ा सकती है। आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना में वर्तमान में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फायदा मिल रहा है, जिसे घटाकर 60 साल किया जा सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण योजना की सालाना ₹5 लाख के मुफ्त इलाज की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान भी कर सकती है। इससे लोगों को कैंसर और हार्ट सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का खर्च कवर हो सके।
खबरों के अनुसार, देश में भारत में 60+ उम्र के बुजुर्गों में से 82 प्रतिशत लोगों के पास कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। 60 से 70 साल के बीच कई बुजुर्गों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है वे गंभीर बीमारियों के लिए अपनी जमापूंजी खर्च करने को मजबूर हैं। ऐसे में सरकार इन लोगों को आगामी बजट में राहत दे सकती है।
लोगों को नहीं करना पड़ेगा आर्थिक परेशानी का सामना
इलाज का दायरा 60 साल होने से करोड़ों नए परिवार आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना में जुड़ेंगे। वहीं इलाज की लिमिट बढ़ने से परिवारों को बड़े ऑपरेशनों के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के तहत लोगों को बड़े और स्पेशलिस्ट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिल सकेगा। गंभीर बीमारियों का खर्च कवर हो जाएगा। अभी तक इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख रुपए तक फ्री ईलाज दिया जाता है।
PC: health.medicaldialogues
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें