- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में सभी की नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर टिकी होंगी। भारत की टी20 विश्व कप में चुने गए संजू सैमसन का इस सीरीज में अभी तक प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है।
आज तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा, जो संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है। ये भारतीय टीम का वर्ल्ड कप की फाइनल इलेवन पर मुहर का आखिरी टेस्ट भी होगा। इसके बाद भारत को विश्व कप में ही मैच खेलना होगा। सैमसन के ऊपर अपने लोगों की बीच रन बनाने का प्रेशर रहेगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए सैमसन को आखिरी पलों में शुभमन गिल की जगह भारतीय टीम में जगह दी गई थी।
भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन या श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा या अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव।
PC: .espncricinfo