- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर से बजट पेश करने वाली है। वह 1 फरवरी यानी रविवार को लगातार नौवीं बाद देश का आम बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। उनके नाम पहले से ही पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज है।
देश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 10 बार ऐसा किया था। बजट पेश करते ही वह पी चिदंबरम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगी, जिन्होंने कुल 9 बार बजट पेश किए थे। वहीं प्रणब मुखर्जी के 8 बजट पेश करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी।
रविवार को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। कल सभी की नजरें इस बजट पर होंगी। देशवासियों को नरेन्द्र मोदी सरकार के इस बजट में कई बड़ी राहत मिलने की उम्मीदें हैं।
PC: ddnews.gov, hindi.moneycontrol, ndtv