- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुजरात की फर्म को टेंडर दिए जाने को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में डोटासरा ने एक्स पर एक खबर को पोस्ट कर कहा कि ये सिर्फ एक घोटाला नहीं, बल्कि घोटालों से चल रही पर्ची सरकार की सच्ची तस्वीर है।
हम बार-बार कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में गुजरात के ठेकेदारों, फर्मों, और उद्योगपतियों को दिल्ली से आई पर्ची के जरिए करोड़ों के टेंडर और ठेके नियम विरुद्ध दिए जा रहे हैं। आज राजस्थान में न फाइलों पर फैसले हो रहे हैं, न नियम–कानून से। गुजरात से पर्चियां बनती हैं और दिल्ली के रास्ते आती हैं और इन्हीं पर्चियों पर टेंडर बांटे जाते हैं, आंखे मूंदकर कर अफसरों को निर्देश दिए जाते हैं। ये कोई लापरवाही नहीं है, ये भाजपा सरकार के संरक्षण में संगठित घोटाला और अपराध है।
गुजरात की पर्चियों पर राजस्थान की जनता का पैसा लुटाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल जी, राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है। भाजपा के घोटालेबाजों और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी? घोटाले में शामिल भ्रष्टाचारियों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें