Bhagat Singh की जयंती पर रक्तदान शिविर लगाएगी दिल्ली सरकार

Samachar Jagat | Thursday, 15 Sep 2022 01:20:49 PM
Delhi government to organize blood donation camp on Bhagat Singh's birth anniversary

नयी दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने 28 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिह की जयंती के अवसर पर देशभर के लोगों से रक्तदान करने की बृहस्पतिवार को अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाएगी। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैं युवाओं से आगे आने तथा 28 सितंबर को भगत सिह की जयंती पर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं, जिनके सिद्धांत तथा आदर्श पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों के लिए पथप्रदर्शक रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ''अगर आपके इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो आपको भी ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए।’’उन्होंने कहा कि रक्तदान अभियान युवावस्था में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले भगत सिह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं मधुमेह जैसे रोगों से पीड़ित न होने वाले लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं देशभर के राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.