सृजन वाद विवाद प्रतियोगिता: महावीर स्कूल के देवांश गोधा ने जीता प्रथम पुरस्कार

Hanuman | Monday, 13 Oct 2025 10:30:40 AM
Devansh Godha of Mahavir School won the first prize

जयपुर। भगवान महावीर स्वामी सृजन समारोह के अंतर्गत महावीर स्कूल में फूलचंद गंगवाल स्मृति सृजन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "सोशल मीडिया युवा शक्ति के पतन का कारण है" विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में जयपुर के 15 प्रतिष्ठित स्कूलों के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महावीर पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश गोधा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सेंट एंस्लम स्कूल, मानसरोवर और तृतीय स्थान माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल, चौड़ा रास्ता को मिला। विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमेशचंद गंगवाल, शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल संघी, मानद मंत्री सुनील बख्शी, संयुक्त मंत्री कमल बाबू जैन तथा विद्यालय समन्वयक सुशील कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। सुनील बख्शी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिकता एवं अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना है।

अध्यक्ष उमराव मल संघी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाद-विवाद जैसी गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास तथा चिंतन-शक्ति का विकास करती हैं। नरेश जैन ने मंच का सफल संचालन किया। देवांश ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल  एवं शिक्षक ज्ञानचंद भागचंद एवं शिक्षिका सुमन सिंह को दिया।

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.