Gehlot ने अब बाड़मेर के शिक्षकों की उठाई आवाज, सीएम भजनलाल से कर दिया है ये आग्रह

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 08:30:14 AM
Gehlot has now raised the issue of teachers in Barmer and has made this request to CM Bhajanlal

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के कई नवनियुक्त शिक्षकों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होने इन शिक्षकों के साथ भेदभाव होने का आरोप लगाया है।

गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बाड़मेर जिले के कई नवनियुक्त शिक्षकों ने जानकारी में लाया है कि करीब 2000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है। कांग्रेस सरकार के दौरान निकाली गई 62,000 शिक्षकों की रीट भर्ती परीक्षा से भर्ती बाड़मेर में पदस्थापित शिक्षकों का सितंबर 2025 में प्रोबेशन पूरा होने के बावजूद इन स्थायीकरण पिछले 4 महीनों से अटका हुआ है।

प्रदेश के बाकी जिलों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, पर बाड़मेर के शिक्षक आज भी 70% वेतन कटौती और मानसिक तनाव झेलने को मजबूर हैं।

बाड़मेर के इन शिक्षकों को तुरंत उनका हक और पूरा वेतन मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह है कि इस विषय में आवश्यक कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करें।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.