Gehlot ने इंद‍िरा गांधी नहर में गंदे पानी की समस्या को लेकर पंजाब के मुख्‍यमंत्री मान से बात की

Samachar Jagat | Wednesday, 10 Aug 2022 01:23:28 PM
Gehlot spoke to Punjab Chief Minister Mann regarding the problem of dirty water in Indira Gandhi Canal

जयपुर |  इंदिरा गांधी नहर परियोजना में दूषित पानी डाले जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आश्वासन दिया है कि गंदे पानी के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा तथा अगली नहरबंदी के दौरान नहर की मरम्‍मत आदि का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, ''पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में पंजाब के बूढ़ानाला से आने वाले गंदे जल के निस्तारण एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना तथा सरहिद फीडर की मरम्मत के संबंध में वार्ता की। मान ने मुझे आश्वस्त किया है कि गंदे जल के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा एवं अगली नहरबंदी के दौरान मरम्मत का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा।’’

ज्ञातव्य है कि राजस्थान सरकार द्बारा इन्दिरा गांधी फीडर की बुर्जी संख्‍या (आरडी) 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) एवं बीकानेर कैनाल की आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटिरिग सिस्टम स्थापित किया है। इससे पानी की गुणवत्ता पर नजर रखी जाती है।गहलोत ने लिखा ''राजस्थान सरकार द्बारा पिछले तीन साल में नहरबंदी के दौरान इन्दिरा गांधी नहर के करीब 1०6 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत का काम किया जा चुका है। इससे पानी की गुणवत्ता एवं मात्रा में सुधार आया है एवं आखिरी छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.