Hanuman Beniwal ने एसआई भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार पर लगा दिया है ये आरोप

Hanuman | Thursday, 25 Sep 2025 03:17:37 PM
Hanuman Beniwal has leveled this allegation against Bhajanlal government regarding SI recruitment

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार पर दोगले रवैया  अपपाने का अरोप लगाया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात ही है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज एसआई भर्ती 2021 को राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा रद्द करने के दिए गए फैसले को बरकरार रखा है और हाईकोर्ट के डिविजन बैंच के फैसले पर रोक लगाई है।

जब राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने इस भर्ती को रद्द करने का फैसला दिया तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस भर्ती को रद्द करने का क्रेडिट लिया और सार्वजनिक रूप से यह कहा कि उनके द्वारा गठित जांच एजेंसी के परिणामस्वरूप ही यह भर्ती रद्द हुई।

वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार के अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री के वक्तव्य के विपरीत दलील दी जो सरकार के दोगले रवैया को उजागार करती है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव राजस्थान के मेहनतकश युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ेगी।

PC:  livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.