- SHARE
-
जयपुर। बूंदी जिले की केशवरायपाटन विधानसभा के लोगों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बूंदी जिले की केशवरायपाटन विधानसभा में 230 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि आज जिन खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ हुआ है, वे क्षेत्रवासियों के जीवन को और अधिक सुगम बनाएंगे तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास और समृद्धि की ठोस नींव रखेंगे। इस दौरान बिरला ने इन्द्रगढ़ में बीजासन माता मंदिर और लाखेरी में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लाखेरी में 4.5 करोड़ की लागत से बने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बने इस स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस और अन्य खेलों की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं के सपनों को पंख देगा और आने वाले समय में यहाँ से निकलने वाले खिलाड़ी देश–विदेश में तिरंगा लहराएंगे।
अमृत 2.0 शहरी पेयजल परियोजना की आधार शिला भी रखी
ओम बिरला ने लाखेरी में केशवरायपाटन, कापरेन और लाखेरी तथा सुमेरगंजमण्डी में इन्द्रगढ़ नगर के लिए अमृत 2.0 शहरी पेयजल परियोजना की आधार शिला भी इस दौरान रखी। चारों नगर के लिए 21.84 रोड़ की योजना आने वाले 30 वर्षों तक पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाएगी। इसके साथ 30 करोड़ रुपए की लागत से इन्द्रगढ़–चाकण पेयजल परियोजना का शुभारंभ हुआ है, जिससे 49 गांवों को पहली बार सतही स्रोत से शुद्ध पेयजल मिलेगा।
80 करोड़ की लागत की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
बिरला ने इस दौरान 28 करोड़ की लागत से इंद्रगढ़–चाणदा खुर्द से राजोपा तक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ हुआ। वहीं जरखोदा में सी.आरआईएफ योजना के अंतर्गत बंबूली लेकर बामनगांव, जरखोदा, करवर, आंतरदा और तलवास तक 80 करोड़ की लागत की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें