Hanuman Beniwal ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा…

Hanuman | Thursday, 02 Oct 2025 02:17:45 PM
Hanuman Beniwal targeted the BJP, saying,

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गौवंश को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गौवंश पर हुए हमले के वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल से भी एक सवाल किया है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ये वीडियो शेयर कर बड़ी बात कही है।

उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का बताया जा रहा है। गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा के शासन काल में बेजुबान गौवंश के साथ यह क्या हो रहा है?

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रश्न है कि एक बेजुबान के साथ जो क्रूरता हुई है। उसको लेकर इस गाड़ी में बैठे सभी संकीर्ण मानसिकता के अपराधियों के खिलाफ आप कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कब करोगे?

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में गाड़ी में कई लोग बैठे हुए हैं। गाड़ी से गौवंश को टक्कर मारी जा रह रही है।

PC: bhaskar

 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.