Haryana: महिला टीचर ने छात्र के साथ बनाए कई बार संबंध, फिर पकड़ी जाने के डर से...

Hanuman | Friday, 06 Jun 2025 02:28:04 PM
Haryana: Female teacher had physical relationship with student many times, then due to fear of getting caught...

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के रेवाड़ी में 12वीं के छात्र के साथ यौन शोषण का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद में जानकर आपको भी शर्म आ जाएगी। यहां पर एक शादीशुदा महिला टीचर द्वारा छात्र का यौन शोषण किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है।

गुरुग्राम के स्कूल में पढ़ाने वाली महिला पीडि़त स्टूडेंट की क्लास टीचर थी। महिला टीचर ने कई बार छात्र के साथ यौन शोषण किया है। वह छात्रा को किसी बहाने से अपने घर बुला लेती थी। वहीं पकड़ी जाने के डर से कई बार होटल बुक करवा कर वहां छात्र के साथ गंदा काम किया।

पीडि़त स्टूडेंट के पिता ने वीडियो सबूत के तौर पर सौंप मामला दर्ज करवाया है। हालांकि मामला दर्ज होने पर आरोपी महिला टीचर ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका न्यायालय में लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

इसके बाद महिला टीचर फरार हो गई। खबरों के अनुसार, करीब 35 साल की उम्र की शादीशुदा महिला टीचर  ने छात्र के साथ कई बार संबंध बनाए। वह छात्र अच्छे नंबर देने की बात बोलकर बुलाता थी। 

PC: m.punjab.punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.