HOLI 2023: जाने राजस्थान में कब है होली, सरकार ने की इन दो दिनों की छुट्टी

Shivkishore | Monday, 06 Mar 2023 11:40:23 AM
Holi 2023: Know when is Holi in Rajasthan, the government has given holiday for these two days

इंटरेनट डेस्क। इस बार होली के त्योहार को लेकर बड़ा ही कन्फ्यूजन हो रहा है। इस बार लोग  6,7 और 8 मार्च को होली मना रहे है। लेकिन राजस्थान में होली के त्योहार को लेकर सरकार ने सबकुछ क्लियर कर दिया है। सरकारी छुट्टी किस दिन की है? इस बात को लेकर भी सबकुछ सामने आ चुका है। 

आपकों बता दें की सरकार ने जो छुट्टी की है वो 6 और 7 मार्च के लिए की है। वहीं, कुछ लोगों ने  इस बार अफवाह बना दिया था कि होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को होने वाला है। ऐसे में राजस्थान में होली की छुट्टी 6 और 7 मार्च की रहेगी। 

जानकारी के अनुसार वैसे कई जगहो और दूसरे राज्यों में होली 7 और 8 मार्च को भी मनाई जाएगी। ऐसे में उन राज्यों में 7 और 8 मार्च को होली होगी और उस दिन की छुट्टी होगी। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.