प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा : आपदा प्रबंधन मंत्री

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 12:01:25 AM
Immediate compensation will be given to affected farmers: Minister of Disaster Management

जयपुर। राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि हालिया फसल खराबे की गिरदावरी की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष सदस्यों द्वारा विगत दिनों ओलावृष्टि और बेमौसम वर्षा से फसल खराब होने का मामला उठाने पर कटारिया ने कहा कि जयपुर, अलवर, हनुमानगढ, जोधपुर, जैसलमेर, भीलवाडा जिलों में फसल खराबे की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि गिरदावरी रिपोर्ट फसल खराबे का आंकलन रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सरकार नेेे पांच हजार 36 करोड रूपये का प्रस्ताव केन् सरकार को भेजा है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष 2013-2014 मेंं छह हजार दो सौ नब्बे करोड रूपये, गत नवम्बर महीने मेंं बारह सौ 31 करोड रूपयेेे का मुआवजा प्रभावित किसानों को उनके खाते में जमा किया गया है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.