- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से गुलाबी नगर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं।
इस धमकी खबर फैलने पर हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी मिलने पर परिसर में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने पहुंचकर पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी गई। खबरों के अनुसार, ये धमकी एक मेल के जरिए मिली है, जो रजिस्ट्रार सीपीसी के कार्यालय पर आया। इस बात की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई थी।
धमकी की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले गत वर्ष 31 अक्टूबर को भी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर में इससे पहले कई बार सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें