- SHARE
-
जयपुर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया।
इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सीएम ने एक्स के माध्यम से कहा कि आगामी 7 दिसंबर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री निवास पर सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ जी से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया।
सीएम भजनलाल ने बताया कि इस अवसर पर हमारे वीर सैनिकों व उनके परिवारों के समर्थन हेतु ऑनलाइन अंशदान किया। आमजन से अपील है कि सैनिक कल्याण राहत कोष में अपना योगदान अवश्य दें। राष्ट्र रक्षा में योगदान देने वाले हर वीर जवान के प्रति हमारा सम्मान और कृतज्ञता अटूट है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें