- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर लोगों के लिए लोन के संबंध में अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 5.25% कर दिया है। इससे आगामी दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे। मौजूदा ईएमआई घटने से ऐसा होगा। मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिनों तक चली मीटिंग में आरबीआई की ओर से फैसला लिया गया है।
इस बात की जानकारी आज आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी है। आपको बात दें कि आरबीआई जिस रेट पर बैंकों को लोन उपलब्ध करवाता है उसे रेपो रेट बोलते हैं। रेपो रेट घटने से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है। इसका लाभ लोन लेने वाले ग्राहकों तक पहुंचता है। भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम से आगामी दिनों में होम और ऑटो जैसे लोन 0.25% तक सस्ते हो जाएंगे।
20 लाख रुपए के लोन पर ईएमआई 310 रुपए होगी कम
खबरों के अनुसार, आरबीआई की ओर से रेपो रेट में ताजा कटौती के बाद 20 साल के 20 लाख रुपए के लोन पर ईएमआई 310 रुपए तक घटेगी। वहीं 30 लाख रुपए के लोन पर ईएमआई 465 रुपए कम हो जाएगी। आपको बता दें कि रेपो रेट घटने के बाद बैंकों की ओर से हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर ब्याज दरों में कमी की जाती है।
इस साल चार बार घट चुकी है रेपो रेट
ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड में इजाफा होगा। इसके कारण लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। गौरतलब है कि भारतीय रिवर्ज बैंक की ओर से इस साल 4 बार घटा रेपो रेट में 1.25% की कटौती की गई है। फरवरी, अप्रैल,जून अब दिसंबर में दरों में कटौती हुई है।
PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें