Rajasthan: प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है: डोटासरा

Hanuman | Friday, 05 Dec 2025 02:20:25 PM
Rajasthan: Fear of law has ended in the state: Dotasra

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में एक खबर को पोस्ट कर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था का हाल देखिए.. व्यापारी लगातार निशाने पर हैं, कई व्यापारियों की हत्या हो चुकी हैं। हाल ही में कुचामन में फिरौती की मांग पर व्यापारी की बेरहमी से हत्या हुई थी और अब अजमेर में खुलेआम व्यापारी से करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं, सीने में गोली मारने की धमकियां दे रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

ये हालात साफ बताते हैं कि प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। सिर्फ व्यापारी ही नहीं, हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। सवाल है कि आखिर कब तक सरकार मूकदार्शक बनी रहेगी?

PC: bhaskarenglish
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.