Asim Munir का पाकिस्तान में बढ़ गया है कद, अब मिला ये पद

Hanuman | Friday, 05 Dec 2025 02:45:58 PM
Asim Munir's stature has risen in Pakistan, now he has been given this position

इंटरनेट डेस्क। आर्मी चीफ असीम मुनीर का पाकिस्तान में कद बढ़ गया है। मुनीर को अब चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (सीडीएफ)  बना दिया है। राष्ट्रपति भवन से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होते ही असीम मुनीर एक्शन में आ गए हैं। नवाज शरीफ और जरदारी के साथ लंबे मोलभाव के बाद आखिरकार असीम मुनीर को ये पद दे दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन से इस बात का ऐलान होने के बाद असीम मुनीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सब ठीक है। यह सब आपके सामने है। चीजें अब सुधार की ओर बढ़ रही हैं और पाकिस्तान अब से नई ऊंचाई को छूने जा रहा है। पाक सरकार की ओर से भी इस संबंध में बयान आ गया है।

सरकार ने कहा है कि पाक सेना के भारत के खिलाफ 'शानदार' प्रदर्शन को देखते हुए असीम मुनीर को सीडीएफ बनाया गया है। इसके साथ ही मुनीर अब पाकितान की तीनों ही सेनाओं के सर्वेसर्वा हो गए हैं।

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.