नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि कोई बाजार बंद हो । उन्होंने बाजार संघों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे उन लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराएं , जो इन्हें नहीं पहन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के दौरान शहर में कोविड-19 मामलों में कमी लाने के लिये भी उनका सहयोग मांगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मैंने उनकी चिताओं को दूर किया, सरकार कोई बाजार बंद नहीं करना चाहती।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई बाजार में मास्क नहीं पहन रहा है तो बाजार संघ उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया कराएंगे। सभी दुकानों को भी मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिये कहा जाएगा। '' (एजेंसी)