- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को नमन किया है।
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। उनका व्यक्तित्व और उनके आदर्श जीवन मूल्य भविष्य की पीढ़ियों के लिए मानवता, करुणा और न्याय के मार्ग पर चलने हेतु एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहेंगे।
अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बापू के विचारों को केवल किताबों तक सीमित न रखकर, कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में देश का पहला 'शांति एवं अहिंसा विभाग' स्थापित किया ताकि नई पीढ़ी सत्य, अहिंसा और सद्भाव के मूल्यों को आत्मसात कर सके।
आज 'शहीद दिवस' पर हम संकल्प लें कि हम नफरत की राजनीति को हराकर प्रेम और भाईचारे की मिसाल कायम रखेंगे। गांधी जी को केवल तस्वीरों में नहीं, बल्कि अपने निर्णयों और नीतियों में जीवित रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें