नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग

Hanuman | Friday, 03 Oct 2025 04:01:13 PM
Nagaur MP Hanuman Beniwal has made this demand to CM Bhajanlal

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चूरू जिले के ग्राम बालरासर आथुना निवासी युवक अरविंद कड़वासरा की एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी से हुई टक्कर के बाद दर्दनाक मौत होने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से न्यायोचित कार्रवाई करवाने की मांग की है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि कल रात्रि में चूरू जिले के ग्राम बालरासर आथुना निवासी युवक अरविंद कड़वासरा की एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी से हुई टक्कर के बाद दर्दनाक मृत्यु हो जाना अत्यंत दुःखद खबर है।

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस की जिस गाड़ी से अरविंद की टक्कर हुई, उस गाड़ी में बैठे लोगों ने अरविंद को अस्पताल ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा जो उनकी गैर जिम्मेदारी व संवेदनहीनता को दर्शाता करता है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चूरू में न्याय की मांग को लेकर आंदोलित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डीजीपी से मेरी अपील है कि त्वरित प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लेकर न्यायोचित कार्रवाई करावे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।

PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.