- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अंता विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब कैबिनेट बैठक बुलाई है। उपचुनाव संपन्न होने के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच आज शाम 4 बजे होने वाली इस कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर है। सीएम भजनलाल अध्यक्षता में ये कैबिनेट बैठक होगी। खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद ही मंत्री परिषद की भी बैठक करेंगे।
खबरों की मानें तो आज होने वाली इस कैबिनेट बैठक में दिसंबर में सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी। इस बैठक में अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
खबरों के अनुसार, बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से संबंधित प्रस्ताव को के अनुमोदन की संभावना है, ताकि प्रदेश में वैश्विक कंपनियों के निवेश और रोजगार सृजन का मार्ग सुगम हो सके।
रिफाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ को लेकर भी बैठक में हो सकती है चर्चा
मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है। भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बड़ी घोषणाओं के अलावा रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। भजनलाल सरकार के दो साल पूर्ण होने के अवसर पर बाड़मेर में रिफ़ाइनरी के शुरू होने को लेकर सीएम पहले ही ऐलान कर चुके हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें