- SHARE
-
जयपुर। किसानों की मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च कर रहे चूरू सांसद राहुल कस्वां को पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि किसानों की जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्वक ट्रैक्टर मार्च कर रहे चूरू सांसद राहुल कस्वां, विधायकों, पूर्व विधायकों, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और किसानों को पुलिस द्वारा रोकना एवं अमानवीय व्यवहार करना लोकतंत्र की मूल भावना के विरुद्ध है। भाजपा की इस किसान-विरोधी मानसिकता की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
किसानों के आंदोलन को दबाने की दुर्भावनापूर्ण राजनीति बंद होनी चाहिए। मेरी सरकार से मांग है कि किसानों की आवाज को सुनें एवं फसल खराबे से प्रभावित अन्नदाताओं को उचित मुआवजा अविलंब जारी करें। अगर अब भी किसानों की उचित मांगें अनसुनी की गईं, तो मजबूरन सड़कों पर उतरकर हक की लड़ाई को और भी मजबूती से उठाया जाएगा।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें