- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। उनके पास बतौर कप्तान टेस्ट में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा।
कप्तान के तौर पर बावुमा अभी तक 11 टेस्ट की 19 पारियों में 969 रन बना चुके हैं। ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए अब उन्हें केवल 31 रन बनाने होंगे। इस मैच में 31 रन बनाने के साथ ही वह टेस्ट कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे करने वाले नौवें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे।
वहीं बतौर कप्तान रन बनाने के मामले में टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक (998 रन) को भी पीछे छोड़ देंगे। बतौर कप्तान बावुमा अब तक 3 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज है, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 8647 रन बनाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें