IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने इस दिग्गज को फिर से बना दिया है हेड कोच

Hanuman | Monday, 17 Nov 2025 02:13:58 PM
IPL 2026: Rajasthan Royals have reappointed this veteran as head coach

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स नए रूप में नजर आने वाली है। रवीन्द्र जडेजा के टीम में शामिल होने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को अब टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

उन्हें आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 से पहले उन्हें डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट नियुक्त किया था। संगकारा अब हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।

वह इस पद पर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। 48 वर्षीय संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक रॉयल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। द्रविड़ के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने फिर से कुमार संगकारा को ये जिम्मेदारी दी गई है। वह अब राजस्थान रॉयल्स को दूसरा आईपीएल खिताब जिताने के लिए टीम तैयार करेंगे।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.