- SHARE
-
खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। वह पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।
गर्दन में ऐंठन के चलते गिल ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की थी। इस कारण गिल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन उनका गुवाहटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है।
बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों ने जानकारी दी कि शुभमन गिल 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना नहीं होंगे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी स्थिति गंभीर है। मेडिकल टीम ने गिल को तीन से चार दिनों तक पूर्ण आराम करने और हवाई यात्रा से परहेज बताने की सलाह दी है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें