- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधारी जयपुर से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पर दोस्ती कर एक युवती से रेप का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने युवती को धोखे से मिलने के बहाने बुलाया था।
सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। इस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि दौसा निवासी युवती की कुछ समय मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोपी ने दबाव बनाकर युवती को मिलने बहाने गोकुलपुरा सांगानेर सदर बुलाया। इस दौरान उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया।
इस दौरान यवुती के अश्लील वीडियो भी बना लिए। आरोपी ने इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया।
PC: shutterstock
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें