Rajasthan: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भजनलाल सरकार ने अब दे दी है ये बड़ी सौगात

Hanuman | Thursday, 06 Mar 2025 07:44:58 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now given this big gift on the occasion of International Women's Day

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान सरकार ने इस दिन प्रदेश की समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने की सौगात दी है। रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर इस प्रकार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगाती (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को (00:00 बजे से रात्रि 23.59 बजे तक) एक दिवस के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। 

राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि राज्य की सीमा का तात्पर्य यह है कि उदाहरणस्वरूप कोई महिला जयपुर से दिल्ली राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो  जयपुर से राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक यात्रा निशुल्क होगी, राजस्थान से बाहर निकलते ही दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा।

वातानुकूलित बसों को छोडक़र सभी बसों में मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा
रोडवेज की कार्यकारी निदेशक(यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने इस संबंध में जानकार दी है कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण एवं द्रुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोडक़र) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.