- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक कार्रवाई की। अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत बीजेपी की ओर से आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली।
भाजपा ने अल्बर्ट हॉल से बड़ी चौपड़ तक ये यात्रा निकाली। इसमें प्रदेश भाजपा बीपेजी मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा समेत कई विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस सबंध में सीएम भजनलाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ नए भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवशाली सफलता के उपलक्ष्य में अल्बर्ट हॉल, जयपुर से निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में सहभागिता कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
साथ ही अदम्य साहस और वीरता की परिचायक भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में समस्त राजस्थान परिवार की ओर से अभिनंदन प्रकट किया और मां भारती के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया। राजस्थान की 8 करोड़ जनता को अद्वितीय शौर्य की प्रतीक भारतीय सेना पर अत्यंत गर्व है।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें