- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे 17 महीनों के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। ये बात सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने बोल दिया कि हमनें पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक में लिप्त लगभग 300 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के बेटे के रोजगार के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
इस दौरान उन्होंने लखपति दीदी योजना को लेकर भी बड़ी बात ही है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें